googleads

infomations

    Loading......

whatsapp new features

वाट्सएप

वाट्सएप एक और उपयोगी फीचर लाने वाला है |



अगर आप किसी वाट्सप ग्रुप मे अपना नम्बर नहीं दिखाना चाहते है, तो अब यह संभव हो सकेगा | वाट्सप के नये फीचर की मदद से आप किसी भी ग्रुप अपने नम्बर को छुपा सकेंगे | डबल्युएबीटाइफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को एंड्राइड बिटा वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है | इस रिपोट के अनुसार, नये फीचर के आने के बाद जैसे ही किसी ग्रुप को ज्वाइन करेंगे, तो आपका नम्बर डिफाल्ट रूप से छिपा रहेगा यानी ग्रुप मे रहते हुए भी किसी भी सदस्य को आपका नम्बर नहीं दिखेगा | मगर यदि आप चाहेंगे तो अपने नम्बर को ग्रुप मे शेयर कर सकेंगे | हलाकि इस फीचर को अभी एंड्राइड के बिटा वर्जन 2.22.17.23पर देखा गया है |

Post a Comment

0 Comments