इंस्टाग्राम



युवाओ मे इंस्टाग्राम काफ़ी लोकप्रिय है |
यूजर एक्सपिरियन्स को और बेहतर बनाने के लिये इंस्टाग्राम अब फूल स्क्रीन वाले कंटेंट पर काम कर रहा है, इंस्टाग्राम अपने प्लेटफार्म के लिये 9:16 आस्पेक्ट रेशियों वाली अल्ट्रा ताल फोटो फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर आपके पास लम्बे वीडियो हो सकते है, लेकिन आपके पास लम्बी फोटोस नहीं होती है | इसलिए हम 9:16 आस्पेक्ट रेशियों वाली अल्ट्रा टाल फोटो फीचर पर कम कर रहे है, ताकि आप फूल स्क्रीन पर टाल वीडियो और फोटो कंटेंट का लुफ्त ले सके | अभी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के लिये 4:5 आस्पेक्ट रेशियों मिलता है | इससे ज्यादा साइज होने पर इंस्टाग्राम खुद फोटो को क्रॉप कर देता है | नये फीचर के बढ़ फुल स्क्रीन साइज की फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर पायंगे |