Becadexamin capsules 



एक मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल कैप्सूल है. यह विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम डाइट की तरफ ध्यान नहीं देते. जिससे कि हमारी डाइट में कई चीजों की कमी हो जाती है जिनमें से मुख्य चीजें हैं विटामिन और मिनरल.

 विटामिन और मिनरल की कमी से आपको कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं जैसे कि आंखों की रोशनी कम होना, बाल गिरना, कमजोरी, सुस्ती पढ़ना, जल्दी बीमार होना, खांसी जुकाम इत्यादि. ऐसी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप किसी अच्छे मल्टी विटामिन का प्रयोग कर सकते हैं. जो कि आपके पूरे विटामिन की कमी को पूरा करें.

वैसे तो ज्यादातर विटामिन हरी सब्जियों और रंगदार फलों में पाए जाते हैं. लेकिन आजकल की फल  सब्जियों के क्वालिटी भी आप जानते हैं.

 इसलिए आपको किसी अच्छे मल्टीविटामिन का सहारा लेना चाहिए.

Becadexamin capsules  एक बहुत अच्छा मल्टीविटामिन तो है ही इसके साथ ही यह काफी सस्ता भी है. बेकाडेक्सामिन कैप्सूल GSK  कंपनी द्वारा बनाया जाता है. यह बहुत पुरानी फार्मा कंपनी है और इसके प्रोडक्ट भी काफी अच्छे होते हैं.


Becadexamin capsules benefits

यह विटामिन की कमी  को पूरा करता है –  जैसे के विटामिन ए, बी1, बी2, बी3, बी5, बी6, बी9, बी12, सी, डी3, ई 

यह आवश्यक खनिजों की कमी  को भी पूरा करता है-  जैसे कि कॉपर, लौह, जिंक पोटेशियम, मैग्नीशियम, लौह, कैल्शियम, मैंगनीज 

अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो उसे भी सुधारने में यह बहुत ज्यादा मदद करता है. यह इम्यूनिटी को पुष्ट करता है

अगर आप जिम जा रहे हैं, और सिम में कई बार मांसपेशियों में ऐंठन (muscles cramps)आ जाती है तो उसे भी ठीक करने में मल्टी विटामिन और मिनरल काफी ज्यादा मदद करते हैं. कुछ मिनरल की कमी से मांसपेशियों में ऐंठन आ जाती है तो उसे ठीक करने में यह बहुत ज्यादा मदद करता  है.

Becadexamin capsules side effects

वैसे तो इस कैप्सूल के अभी तक कोई  दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिले  फिर भी कुछ लोगों को इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी हो सकती है. या फिर ओवरडोज करने से भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि 

  • उनींदापन और भ्रम
  • दांतों का धुंधला होना
  • सरदर्द
  • खुजली, खांसी या घरघर (विटामिन बी 9 की वजह से)
  • मतली और उल्टी (विटामिन बी 12 और डी 3 की वजह से)
  • मांसपेशियों में दर्द
  • दुर्बलता
  • पीला पेशाब या पेशाब की बढ़ी हुई आवृत्ति
  • अनियमित हृदय दर
यह आपको आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर और में आसानी से मिल जाएगी ,इसमें 30 कैप्सूल  होते हैं l