सभी मधुमक्खियां रस का संग्रहण नहीं करती केवल काम करने वाली मक्खिया ही फूलो से रस इक्कठा करती है और यही अंडो का और अपने छत्ते की देखभाल करती है l बारिश के मौसम में फूलो में रस की गहनता कम होती है l इस वजह से  मौसम में शहद के छत्तो का  निर्माण कम देखने को मिलता है l  इस  वक़्त यह बच्चो का ध्यान रखना और उनकी देखभाल करने में ही व्यस्त रहते है l