आज का दिन 9 अगस्त 2022
इस दिन को हम अगस्त क्रांति दिवस के रूप मे
मनाया जाता है..
इस दिन 9 अगस्त 1942 को महात्मा गाँधी ने भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत की!अंग्रेजो के खिलाफ यह एक अंतिम जंग का ऐलान था| इसी लिये इस दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रूप मे मनाया जाता है |आंदोलन के शुरू होने के पूर्व ही महात्मा गाँधी को गिरफ्तार कर पुणे आगा खान पेलेस मे कैद कर दिया| इस दौरान लगभग सभी नेता गन को गिरफ्तार कर लिया गया था 9 अगस्त 1942को आरुणा आसाफ अली ने मुंबई के गवालिया टेंक मे तिरंगा फेहराकर भारत छोड़ो आंदोलन का शंख नाद किया मुंबई के जिस पार्क मे यह आंदोलन शुरू हुआ उसे अब अगस्त क्रांति मैदान के नाम से जाने जाते है |